लखीमपुरखीरी, जून 25 -- इस्कॉन व मारवाड़ी ठाकुरद्वारा कमेटी के तत्वावधान में तीन जुलाई को भगवान जगन्नाथ यात्रा शहर में निकाली जाएगी। आयोजकों ने इसमें सभी से भाग लेने की अपील की है। यात्रा को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। यह शोभायात्रा शाम चार बजे भुइफोरवानाथ मंदिर से शुरू होगी। वैदिक मंत्रोच्चार, भोग अर्पण व विधिवत पूजन अर्चन के साथ रथयात्रा का की शुरुआत की जाएगी। भुइफोरवानाथ मंदिर से शुरू होकर यात्रा मेला मैदान, संकटादेवी मंदिर, श्रीराम चौराहा, हीरालाल धर्मशाला, गुरु गोबिंद सिंह चौक, अस्पताल रोड होते हुए श्रीराम चौराहा और मेन रोड से होते हुए विलोबी मैदान में समाप्त होगी। इस भव्य शोभायात्रा में विदेशी भक्तों द्वारा दिव्य हरिनाम संकीर्तन, झांकियां, भजन मंडलियां व भक्तों की टोलियां शामिल रहेंगी। यात्रा के समापन पर इस्कॉन जोनल सेक्रेटरी ...