मधुबनी, अप्रैल 10 -- पंडौल। मारपीट कर घायल करने को लेकर सकरी थाना में मामला दर्ज कराया गया है। तार सराय निवासी शंभू प्रसाद चौधरी ने मामला दर्ज कराया है। कहा कि बुधवार शाम में जब वह घर से निकले तो देखा कि मेरी भाभी पिंकी के मो हिबतुल्लाह गाली गलौज कर रहे हैं। बीच बचाव में गया तो हमला कर दिया। दो अन्य पर भी हमले की बात कही है। जब तक आस-पास से लोग दौड़े आरोपी वहां से भाग निकला। बाद में उक्त सभी घायलों को उपचार करने के लिए भेज दिया गया। तो सकरी थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...