आजमगढ़, जुलाई 5 -- सरायमीर। स्थानीय पुलिस ने जमीन खरीदने-बेचने के मामले में तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। खंडवारी गांव निवासी शाहनवाज ने बताया कि उसने सात साल पूर्व विनोद कुमार चौरसिया से जमीन का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट चार लाख रुपये में कराया था। इसके बाद भी विनोद कुमार चौरसिया ने एग्रीमेंट वाली जमीन मोहम्मद अहमद के नाम से रजिस्ट्री कर दी। शाहनवाज अपने एग्रीमेंट की भूमि मांग रहा था। उसे धमकी दी जा रही है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर विनोद कुमार चौरसिया, अहमद और मोहम्मद आशिक और कुछ अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। पट्टीदार ने मां-बेटे को पीटा बरदह। क्षेत्र के कम्मरपुर गांव में बंटवारे के विवाद में पट्टीदार ने मां-बेटे को पीटकर घायल कर दिया। 40 वर्षीय शारदा देवी पत्नी जैनू ने बताया कि वह ट्रैक्टर से खेत की जुताई करवा...