बलिया, सितम्बर 11 -- बांसडीहरोड। इलाके के माधोपुर गांव में पंचायत के दौरान मारपीट और चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। माधोपुर गांव में हो रही पंचायत के दौरान विवाद हो गया। इस दौरान हुई मारपीट के दौरान एक पक्ष ने रामजी गुप्ता पर चाकू से हमला कर दिया। इस मामले में घायल की पत्नी पुष्पा की तहरीर पर नंदलाल गुप्ता, शंभुनाथ गुप्ता और नरेंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का पुलिस ने केस दर्ज किया है। एसओ वंशबहादुर सिंह का कहना है कि यह घटना पुराने विवाद को लेकर हुई है। उनका कहना है कि केस दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...