संतकबीरनगर, जून 22 -- नाथनगर। महुली क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर स्थानीय थाना के एक गांव की दो महिला और कोतवाली खलीलाबाद के राउतपार निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस तहरीर में बताया है। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के राउतपार निवासी सफाद पुत्र नजीर अहमद महुली क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल में आया था। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे वादी की 20 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। जानकारी मिलने पर जब पीड़ित पिता उलाहना लेकर आरोपी के ननिहाल पहुंचा। तो घर में मौजूद महिलाओं ने गाली देते हुए भगाने लगी। धमकी दिया कि जान से मार देंगे। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर प्रतिवादी सफाद पुत्र नजीर अहमद निवासी राउतपार कोतवाली खलीलाबाद एवं महुली क्षेत्र के अकब...