हमीरपुर, अक्टूबर 10 -- मौदहा, संवाददाता। नगर में विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे विद्युत चोरी अभियान के तहत तीन लोगों को विद्युत चोरी करते विद्युत टीम ने पकड़ा। तीनों के खिलाफ विद्युत चोरी का मामला दर्ज कराया है। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत चोरी अभियान के तहत जांच पड़ताल में केशव सोनकर पुत्र राम आसरे सोनकर, सुदीप कुमार उर्फ पहलाद पुत्र रामनारायण निवासी साजन तालाब द्वारा कटिया डाल कर व हकीमुद्दीन पुत्र रहीम उद्दीन निवासी पूर्वी तारौस को मीटर के पहले कट लगाकर विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया। जिस पर अवर अभियंता राजू प्रसाद द्वारा विद्युत चोरी अधिनियम धारा 135 के तहत मामला दर्ज करवाकर कार्यवाही की गई है। उपखंड अधिकारी आरके वर्मा ने बताया की जो कनेक्शन बकाए पर काटे गए हैं। अगर वह जुड़े पाए जाते हैं तो उनपर भी धारा 135 के तहत कार्यवाही की जाएगी।...