जौनपुर, अक्टूबर 19 -- जफराबाद। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी एक युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने एसपी के आदेश पर रविवार को तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। गांव निवासी सुषैन उर्फ़ शनि गौतम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गत बुधवार को एक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहा था। जैसे ही रंजीतपुर गोदाम के पास पहुंचा तो उक्त गांव निवासी सिंटू कुमार, छांगूर और गब्बू सोनकर ने गलियां देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने बताया कि थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो एसपी से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। युवक को पीटा, पांच पर मुकदमा जफराबाद। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदासपुर नेवादा गांव में रविवार...