प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 1 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। गोवंश की चोरी कर पशु तस्करी करने के साथ प्रतिबंधित मांस बेचने के मामले में कंधई थाना प्रभारी ने तीन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया है। दो वर्ष पूर्व पशु तस्करी करने के साथ गैंग बनाकर क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना, मवेशी चोरी सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने पर कंधई थाना क्षेत्र के ताला गांव के गैंग लीडर फिरोज अहमद , वकील अहमद, मुसीब के खिलाफ गैंगस्टर सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ कंधई गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि तीन आरोपीयों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई, आरोपियों की तलाश में पुलिस ने ताला में छापेमारी की, मौके पर परिवार के अलावा कोई आरोपी नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...