जौनपुर, दिसम्बर 7 -- नौपेड़वा। बक्शा पुलिस ने रविवार की शाम मारपीट प्रकरण में एक नामजद तथा दो अज्ञात आरोपितों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट और मारपीट की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया। घटना की जानकारी पर सीओ सदर मौके पर पहुंचे और पीड़ित से पूरी जानकारी ली। थाना क्षेत्र के उमरपुर निवासी शिवाकांत गौतम शिवगुलामगंज बाजार स्थित कपड़े की दुकान पर कार्यरत है। उसने तहरीर में आरोप लगाया गया कि 20 नवंबर की शाम पंकज यादव निवासी निकरोजपुर अपने दो साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और कपड़े खरीदते समय बढ़िया पैकिंग की बात कही। इस पर पीड़ित ने मालिक से पूछने की बात कही तो वह भड़क गया। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने के बाद फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...