गोरखपुर, मई 8 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद आबकारी विभाग ने गुरुवार को एम्स थानाक्षेत्र के जगदीशपुर और झंगहा थानाक्षेत्र के गहिरा के पांडेय टोला में छापेमारी कर तीन कुंतल लहन नष्ट किया और 15 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। निरीक्षक अर्पित शुक्ला ने बताया कि आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी क्षेत्र 5 के निरीक्षक विपिन राय व अन्य हमराहियों के साथ गुरुवार को एम्स थानाक्षेत्र के जगदीशपुर और झंगहा थानाक्षेत्र के गहिरा पांडेय टोला में दबिश दी गई। दबिश के दौरान एक अभियुक्त को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस दौरान लहर नष्ट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...