सुपौल, जून 4 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि मुख्यालय स्थित भोगानंद राजा के आवासीय परिसर में मंगलवार को तीन कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं 12 घंटे का अखंड जाप का आयोजन किया गया। किनसुक के 14वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित महायज्ञ में जन्मदिन संस्कार भी मनाया गया। महायज्ञ में शामिल महिला पुरुष श्रद्घालुओं ने विधि विधान पूर्वक हवन व पुजन में हस्सिा लिया। गायत्री परिवार के ओमप्रकाश, अनिरुद्ध यादव, ललन कुमार सहित महिला सदस्यों के द्वारा महायज्ञ का संचालन किया जा रहा था। इस मौके पर ओमप्रकाश ने कहा कि देवत्व से जुड़ने के लिए पवत्रिता सबसे पहली कड़ी होती है। भगवान मिठाई और मेवा खुब चढाने से नहीं बल्कि श्रद्धाभाव समर्पन और अटूट वश्विास से खुश होते हैं बताया कि जीवन ही यज्ञ है और यज्ञ जीवन का सार है। इसलिए समय समय पर यज्ञ महायज्ञ आयोजन जरूर करना चाहिए। महिलाओ...