हमीरपुर, नवम्बर 3 -- भरुआ सुमेरपुर। कस्बे की नवीन गल्ला मंडी में संचालित धान खरीद केंद्र में सोमवार तक तीन किसानों से 122 कुंतल धान की खरीद की गई है। नवीन गल्ला मंडी में विपणन शाखा धान की खरीद कर रही है। विपणन शाखा के प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि सोमवार तक तीन किसानों से 122 कुंतल धान की खरीद हो चुकी है। सोमवार को टेढ़ा के किसान अमर सिंह से 36.40 कुंतल धान खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि छानी बुजुर्ग, सिमनौडी, अरतरा, सुरौली बुजुर्ग आदि गांवों के 25 किसानों ने धान बेचने के लिए केंद्र में पंजीकरण कराया है। सभी किसानों से लेखपाल द्वारा सत्यापित रिपोर्ट लेकर धान लेकर आने की बात कही गई है। बता दें कि शासनादेश है कि राजस्व लेखपाल धान बेचने वाले किसान के रकबे का मौके पर जाकर सत्यापन करके रिपोर्ट देंगे तभी किसानों की उपज की खरीद केंद्र में की जा...