जहानाबाद, दिसम्बर 3 -- मेहंदिया, निज संवाददाता कलेर थाना क्षेत्र के तीन किसानों के धान की नीलामी की गई। अंचलाधिकारी कलेर सर्वेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कलेर थाना क्षेत्र के वरदल्ली बिगहा ग्राम निवासी मधेश्वर सिंह, कलेर ग्राम निवासी बदरुद्दीन खान एवं जुहैर खान का जमीनी विवाद अनुमंडल दंडाधिकारी के कोर्ट में चल रहा था जिसके बाद अनुमंडलाधिकारी के आदेश पर अंचलाधिकारी कलेर एवं कलेर थानाध्यक्ष को रिसीवर नियुक्त किया गया। इन किसानों के विवाद को देखते हुए इनके उपजे फसल को थाना परिसर कलेर में लाया गया एवं धान की नीलामी की गई। इस नीलामी से 1740 रुपया की बरामदगी की गई, जिसे अंचल कार्यालय के सरकारी खजाना में जमा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि न्यायालय का आगे का जो भी आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा फिलहाल यह राशि अंचल कार्यालय में जमा है एवं दोनों...