बहराइच, सितम्बर 16 -- दो घंटे चली सर्जरी, ट्यूमर निकलने के बाद महिला पूर्ण स्वस्थ लखनऊ से निराश होकर लौटी महिला की डॉ. अमित ने की सर्जरी बहराइच,संवाददाता। लंबे समय से ट्यूमर से जूझ रही महिला का सफल ऑपरेशन किया गया है। यूट्स व ओवरी के बीच फंसे तीन किलो ग्राम का ट्यूमर निकालने में चिकित्सकों ने सफलता पाई है। लखनऊ में कैंसर का हवाला देकर पांच लाख रुपये सर्जरी में खर्च होने का स्टीमेट देखकर पीड़िता लौट आई थी। हालत बिगड़ने पर डॉ. अमित ने इलाज शुरू किया। जांच में पुष्टि होने पर ऑपरेशन किया गया है। गोंडा जिले की रहने वाली 30 वर्षीय सुशीला पत्नी बजरंग काफी समय से पेट दर्द से परेशान चल रही थी। पति की मौत होने से इलाज में समस्या पैदा हो गई। लखनऊ में जांच होने पर उसे कैंसर बताकर लाखों रुपये का इंतजाम करने का हवाला दिया गया। आर्थिक स्थिति ठीक न होने ...