बुलंदशहर, मार्च 2 -- बुलंदशहर। कन्य सुमंगला योजना में जिले की बेटियों की झोली भरी है। शासन ने 7,248 बेटियों के खातों में योजना की राशि हाल ही में भेज दी है। 2.39 करोड़ से अधिक का बजट का बजट बेटियों को दिया गया है। जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढाई करने वाली बेटियों को कई श्रेणियों में राशि दी गई है। बेटियों के खातों में राशि भेजने के बाद शासन ने जिला प्रोबेशन विभाग को पोर्टल पर रिपोर्ट भेज दी है। राशि आने के बाद बेटियां खुश हैं और वह अपनी पढ़ाई में खर्च करेंगी। कन्य सुमंगला योजना को बेटियों के लिए शुरू किया गया है, इसमें छह श्रेणियों में बेटियों को राशि दी जाती है। विभाग के अनुसार प्रथम श्रेणी में बेटी के जन्म पांच हजार, एक साल टीकाकारण होने पर दो हजार, कक्षा एक में प्रवेश पर तीन हजार, इसके बाद कक्षा छह में प्रवेश पर फिर तीन हजार, कक्षा नौ ...