खगडि़या, दिसम्बर 12 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि वर्ष 1985 में तीन करोड़ की लागत से बना महेशखूंट बस बस स्टैंड जिर्णोद्धार की बाट जोह रहा है। उल्लेखनीय है कि महेशखूंट में मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान गत जनवरी माह में सरकारी बस स्टैंड के जीर्णोद्धार की उम्मीद जगी थी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं गया। उत्तर बिहार को जोड़ने वाले एनएच-31 व रेलवे स्टेशन के बीच में बना महेशखूंट बस स्टैंड प्रशासन की अनदेखी से बदहाल है। इस बस स्टैंड में अब गाड़ी नहीं लगती। बिजली, पानी, शौचालय तथा अन्य सुविधाओं से लैस 5 एकड़ में फैले इस बस स्टैंड वर्षो से बेकार पड़ा है। जिले के इस महत्वपूर्ण बस स्टैंड के बारे में न तो अधिकारी सोच रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधि। असुविधा की वजह से लोग बस और अन्य गाड़ियां सड़क पर ही खड़ा करते हैं। इधर, प्रतिदिन महेशखूंट चौक से भी काफी संख्या में लो...