नोएडा, जनवरी 16 -- ग्रेटर नोएडा। दादरी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यों का उद्घाटन व भूमिपूजन किया गया। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया और विधायक तेजपाल नागर और जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने इन योजनाओं को क्षेत्र के लोगों को सौंपा। जिसमें गांव रसूलपुर एवं प्यावली रोड पर तीन करोड़ 16 लाख से बनी पुलिया का उद्घाटन किया गया। गांव सलारपुर (पताड़ी-नरोली) में एनटीपीसी रोड स्थित कांवड़ शिविर स्थल पर प्रस्तावित 40 मीटर लंबी व 10 मीटर चौड़ी सी.सी. रोड के निर्माण के लिए पूजन किया गया। 12 लाख की लागत से बनने वाली यह रोड सांसद निधि से बनेगी। गांव रसूलपुर में बनी पुलिया का भी विधिवत उद्घाटन किया गया। विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि दादरी विधानसभा में सड़क, पुल और बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इन विकास कार्यों से आ...