प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 27 -- गड़वारा। दो माह पहले दर्ज हुए तीन करोड़ के गबन के मुकदमे का मुख्य आरोपी अंतू पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज लिया। नगर कोतवाली के मीराभवन निवासी सुष्मिता पांडेय का अंतू थाना क्षेत्र के गायघाट रोड स्थित परमनाथपुर में पेट्रोल पंप है। उस पर भगवा चुंगी निवासी रोहित सिंह मैनेजर का कामकाज देखते थे। आरोप है कि 2018 से 2025 के बीच रोहित सिंह, उसके पिता राजेंद्र बहादुर सिंह, भाई राहुल सिंह और एक अन्य सहयोगी अजय मिश्र ने करीब 3 करोड़ का घोटाला कर कर लिया। जानकारी होने पर सुष्मिता ने जून में चारों के खिलाफ अंतू थाने में मुकदमा कराया था। क्राइम इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव ने मैनेजर रोहित सिंह को उसके घर के करीब से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...