औरंगाबाद, जुलाई 16 -- नगर थाना पुलिस ने जसोईया मोड़ के समीप छापेमारी करते हुए तीन कंटेनरों को बरामद किया है। इन कंटेनरों में मवेशियों को भरकर अन्यत्र ले जाया जा रहा था जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी। तीनों कंटेनरों को जब्त करते हुए नगर थाना लाया गया। इसके बाद बारी-बारी से इसकी जांच की गई। इसमें से कुल 105 की संख्या में भैंस बरामद हुई। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी 105 भैंसों को गोह प्रखंड के देवकुंड में स्थित गौ रक्षा संस्थान में भेज दिया गया। इस मामले में कंटेनर के मालिक और चालक पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कंटेनर से मवेशियों की तस्करी हो रही है। इस सूचना के आलोक में जसोइया मोड़ के समीप छापेमारी की गई और तीनों कंटेनरों को जब्त किया गया। इस दौरान कंटे...