लखीमपुरखीरी, जुलाई 11 -- लखीमपुर, संवाददात। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर स्कूल वाहनों की चेकिंग अभियान के तहत शुक्रवार को एआरटीओ प्रशासन व प्रवर्तन अधिकारी ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान बच्चों को ले जा रहे वाहनों को रोककर उनकी फिटनेस, कागजों जांच की गई। एआरटीओ प्रशासन शांतिभूषण ने बताया कि अभियान के तहत स्कूली वाहनों की चेकिंग की गयी। नियम विरूद्ध मिले तीन स्कूल वाहनों को सीज किया गया। वहीं तीन वाहनों का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि यह विशेष अभियान 15 जुलाई तक चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...