पिथौरागढ़, मार्च 13 -- पिथौरागढ़। नगर में पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति अभियान के जरिए तीन और बच्चे शिक्षा से वंचित मिलें। एसपी रेखा यादव के निर्देश पर टीम ने कोतवाली क्षेत्र में चलाए अभियान के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर व अन्य कारणों से स्कूल से दूर हो चुके तीन बच्चों को चिन्हित किया है। टीम एचसीपी तारा बोनाल, हेड कांस्टेबल दीपक खनका, कांस्टेबल निर्मल किशोर ने इन बच्चों के माता-पिता की काउंसलिंग की और उन्हें शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। आगामी शिक्षण सत्र में इन बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...