अयोध्या, जून 13 -- अयोध्या संवाददाता। जनपद पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए तीन और लोगों को दुराचारी घोषित किया है और इनकी ए श्रेणी की हिस्ट्रीशीट खोली है। बुधवार को पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ ऐसी ही एहतियाती कार्रवाई की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.गौरव ग्रोवर के निर्देश पर पूराकलन्दर थाना पुलिस ने दो और तारुन ने एक को दुराचारी घोषित करते हुए उनके आपराधिक इतिहास के अनुरूप अ प्रकार की हिस्ट्रीशीट खोली है। पूराकलंदर पुलिस की ओर से अतुल सिंह उर्फ लाखन सिंह (26) निवासी नरियावॉ थाना पूराकलन्दर व अनीश रावत (22) निवासी खरगपुर कन्दैला थाना पूराकलन्दर की हिस्ट्रीशीट खोली है। अतुल के खिलाफ लूट,जानलेवा हमला, हमला कर गंभीर रूप से घायल करने, आयुध और एनडीपीएस एक्ट के 11 और अनीश रावत के खिलाफ थाना कैंट,रौनाही व कोतवाली नगर में गैंगस्टर एक्ट, दलित किशोरी ...