सहारनपुर, नवम्बर 5 -- परिवहन विभाग द्वारा तीन ओवरलोड डम्परों को सीज करते हुए उन पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एआरटीओ वाणी विलास शुक्ला ने उक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मिट्टी खनन कार्य में लगी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पर भी कार्रवाई की है। एआरटीओ वाणी विलास शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोडिंग की लगातार शिकायतें मिलने के चलते डीएम के नर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया क ऐसे वाहन सड़क दुर्घटनाओं और सड़क क्षति का मुख्य कारण बनते हैं। इसलिए इनके विरुद्ध सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि खनन माफियाओं और ओवरलोड वाहनों पर अब लगातार अभियान जारी रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और निजी परिवहन में चलने वाले बिना फिटनेस व परमिट वाले वाहन चालकों को भी चेतावनी दी है कि ऐसे वाहनों को पकड़े जान...