उरई, नवम्बर 17 -- आटा। आटा बस स्टैंड पर सोमवार दोपहर ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया। एआरटीओ विनय कुमार पांडेय और थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में तीन घंटे तक चेकिंग की गई। आटा बस स्टैंड क्षेत्र में ओवरलोडिंग शिकायतों के बीच सोमवार को परिवहन और पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया। सुबह से एआरटीओ विनय कुमार पांडेय और आटा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने चेकिंग की। तीन ओवरलोड मौरंग लदे ट्रकों को सीज किया तो अन्य ट्रकों का चालान कियाया। प्रत्येक संदिग्ध वाहन की जांच की। कार्रवाई के दौरान ट्रक चालकों और लोकेशन माफियाओं में हड़कंप मचा रहा। कई वाहन संचालक मार्ग बदलकर निकलने की कोशिश करते दिखे, लेकिन सघन निगरानी के चलते किसी को राहत नहीं मिली।एआरटीओ विनय पांडेय ने बताया कि एसडीएम, सीओ, खनिज विभाग और एआरटीओ की टीम लगातार संयुक्त कार...