बरेली, जुलाई 20 -- कोतवाली पुलिस ने दो ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार कर चोरी की पांच बाइक बरामद की गई हैं। चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर बारादरी में भी गिरफ्तार हुआ है। सभी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। कोतवाली में गिरफ्तार चोरों में कैंट के गांव बभिया निवासी संजीव उर्फ लाला और भमोरा के गांव क्योना शादीपुर का नूर हसन शामिल हैं। उनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक, एक तमंचा-कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात दोनों आरोपी चोरी की बाइक बेचने इस्लामिया ग्राउंड पहुंचे थे, तभी उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी संजीव उर्फ लाला थाना कैंट का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 31 मुकदमे और नूर हसन पर 11 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा बारादरी पुलिस चोरी की एक बाइक के साथ आंध्र प्रदेश में जनपद सत्य साई थाना अमरापुरम के गांव विजी प...