मधेपुरा, फरवरी 8 -- चौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र अभिया टोला बसेठा व डबरू टोला के बीच शुक्रवार को हुई मारपीट व पथराव की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी लोगों ने मारपीट की। मारपीट व पथराव की घटना में तीन एसआई समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इस घटना में थाना अध्यक्ष अमित कुमार राय ने अपने आवेदन पर 54 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष अमित कुमार राय ने पुलिस के साथ मारपीट, पथराव, पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने और सरकार कामकाज में बाधा डालने की घटना को लेकर थाना में दिए अपने आवेदन में बताया है कि अभिया टोला बसेठा में मारपीट होने की सूचना पर पुलिस टीम शुक्रवार को मौके पर पहुंची। वहां अवांछित तत्वों ने पुलिस के वाहन पर हमला कर दिया। पथराव करने से...