पीलीभीत, मई 18 -- कलीनगर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जन शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण किया। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल 22 शिकायती प्रार्थनापत्रों में से तीन का निस्तारण किया गया। बीसलपुर में तहसील दिवस में नदारद तीन एमओआईसी नदारत रहे। तीनों से जवाब तलब किया गया है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेकर डीएम ने कहा कि विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढंग से निस्तारण करें। अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण के लिए मौके पर जाएं। दोनों पक्षों को संतुष्ट करें। गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करायें और निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करें। ताकि शिकायत दोबारा न हो। राजस्व संबंधी मामलों में जहां पर पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हो तो वहा...