कटिहार, नवम्बर 22 -- हसनगंज, संवाद सूत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत कालसर, नयाटोला व कोठीटोला गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पर न्यायालय से फरार चल रहे 03 एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया। जिसको लेकर थानाध्यक्ष निक्की कुमारी ने बताई कि तीनों थाना हसनगंज जिला कटिहार को गुप्त सूचना पर उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। बताया उक्त तीनों अभियुक्त न्यायालय से फरार चल रहे थे, जिसे कोर्ट के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया है। मौके पर पुलिस ने गिरफ्तार तीनों एनबीडब्ल्यू वारंटी के विरुद्ध कारवाई करते हुए सभी को न्यायालय में पेश करने हेतू ले जाया गया। मौके पर थानाध्यक्ष निक्की कुमारी ने बताई कि थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था स्थापित करने को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है। अपराध करने वाले कोई भी व्यक्ति कानून से बच नहीं सकता है। इस अवसर पर एसआई दीपक कुमार व एस ...