दरभंगा, अगस्त 12 -- दरभंगा। प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण को लेकर सोमवार को प्रमंडलीय कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। इसमें दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिलों के वरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। आयुक्त ने परिवहन विभाग, निबंधन विभाग, मद्यनिषेध विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, वाणिज्य कर विभाग, राजस्व विभाग के कर वसूली की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। संबंधित विभागों को पिछले साल के लक्ष्य में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी कर संग्रहण करने का महत्वपूर्ण निर्देश दिया। बैठक में आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि राजस्व संग्रहण में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय-सीमा के भीतर लक्ष्यों की प्राप्ति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। आयुक्त ने दस्तावेज का डिजिटाइजेशन शत-प्रतिशत कराने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...