टिहरी, सितम्बर 27 -- प्रदेश सरकार द्वारा टिहरी जिले के तीन इंटर कॉलेजों को क्लस्टर विद्यालयों के रूप में विकसित करने के लिए पहले चरण में 2.90 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। यह राशि स्वीकृत डीपीआर के 40 प्रतिशत हिस्से के रूप में जारी की गई है। शासनादेश सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन द्वारा जारी किया गया। घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने बताया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार के लिए 278.15 लाख की डीपीआर के सापेक्ष 111.26 लाख रुपये की प्रथम किस्त स्वीकृत हुई है। यहां भूतल और प्रथम तल पर चार-चार कक्षा-कक्ष, शौचालय और पुराने भवनों की मरम्मत की जाएगी। इसी तरह टिहरी विधानसभा के जीआईसी भरेटीधार (जाखणीधार) को 241.56 लाख की डीपीआर पर 96.62 लाख की धनराशि जारी की गई है। जबकि देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत जीआईसी...