मधुबनी, फरवरी 2 -- जयनगर। जयनगर पुलिस ने सतो यादव गोली कांड के फरार नामजद तीन आरोपितों के घर इश्तेहार चिपकाया गया है। दो दिनों के भीतर आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम देते हुए कुर्की की कार्रवाई की चेतावनी दी है। डीएसपी विप्लव कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अमित कुमार, अपर थानेदार शुभम कुमार समेत पुलिस बल द्धारा परवा,गोवराही व छपराढ़ी जाकर ढोल-नगाड़े बजाकर फरारियों के घर इश्तेहार चिपकाया गया है। ताकि वह शीघ्र्र न्यायालय या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दे। नहीं तो दो दिनों के बाद उनके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने बताया कि फरार प्राथमिक अभियुक्त परवा निवासी बद्री यादव उर्फ बद्री बिराजी, गोवाराही के शत्रुघन यादव तथा खजौली थाना क्षेत्र के निवासी छपराढ़ी दिनेश यादव के विरूद्ध न्यायालय से निर्गत इश्तेहार का तामिला विधिवत ढोल -न...