आगरा, जनवरी 30 -- विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट) ज्योत्सना सिंह ने पौने तीन साल पुराने नशीले पदार्थ की बरामदगी के मामले में तीन अभियुक्तों को दोषी पाया है। आरोपी दिलीप कुमार यादव, विष्णुदत्त मिश्रा और दिव्यांशू केसरवानी को 10 साल के कारावास और कुल तीन लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक विनायक वशिष्ठ ने आरोपियों को अधिक सजा से दंडित किए जाने की प्रार्थना की। यह मामला थाना बाह क्षेत्र का है। वादी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार ने तहरीर देते हुए कहा कि एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से प्रदेश के विभिन्न जिलों से होकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी। 8 अप्रैल 2022 को पुलिस को मुखबिर ने बताया कि उदी मोड़, इटावा की ओर से एक ट्रक आने वाला है जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा लदा है। पु...