बेगुसराय, दिसम्बर 5 -- छौड़ाही। थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पुलिस ने गुरुवार की रात अलग-अलग मामले में तीन फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष जितेंन्द्र कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 115/24 के फरार आरोपित कन्हैया कुमार पे. उपेंन्द्र सहनी, उपेंद्र सहनी पे. स्व. रामविलास सहनी, ग्राम शेखा टोला थाना छौड़ाही और कांड संख्या 205/18 के फरार वारंटी ग्राम छौड़ाही के निवासी शंभू चौधरी पे. शंकर चौधरी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...