सोनभद्र, अप्रैल 11 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस ने अनावश्यक अराजकता फैला रहे तीन लोगों को गिरफतार कर उनका धारा 170/126/135 बीएनएसएस में शांति भंग होने की आशंका के तहत न्यायालय भेज दिया है। अनपरा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि आरोपी प्रदीप उर्फ अज्जू यादव पुत्र निस्पति यादव उम्र 24 वर्ष निवासी कुबरी थाना अनपरा सोनभद्र हाल पता चूर्की सिंगरौली मध्य प्रदेश,प्रिंस कुमार पुत्र स्व0 धर्मजीत उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नं 01 रेहटा थाना अनपरा सोनभद्र और तेजनारायण पुत्र रविचंद उम्र 32 वर्ष नि0 वार्ड नं 01 रेहटा थाना अनपरा सोनभद्र को शांति भंग होने की आशंका में गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में न्यायालय रवाना किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...