पीलीभीत, अगस्त 17 -- पीलीभीत, संवाददाता। स्वतन्त्रता दिवस पर जनपद के नगर क्षेत्र में तीन अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों आरोग्यमंपरम धनम् केन्द्रो का शुभारम्भ किया गया। सर्वप्रथम अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर आरोग्यमंपरम धनम् केन्द्र सुनगढ़ी में सीएमओ डॉ. आलोक कुमार व स्थानीय सभासद रतना शुक्ला, अवतार सिंह उर्फ मोनू एवं नोडल अधिकारी डॉ. ज्ञान प्रकाश ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केन्द्र का शुभारम्भ किया। इसी क्रम में द्वितीय अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर आरोग्यंपरम धनम् केन्द्र मो. भूरे खां और तृतीय अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर आरोग्यंपरम धनम् केन्द सराय खाम में शुभारम्भ किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया गया कि इन केन्द्रों पर 14 प्रकार की जांचों सहित समस्त चिकित्सकीय परामर्श, नियमित टीकाकरण एवं एएनसी, परिवार नियोजन, संचारी रोगों, एनसीडी एव...