बागेश्वर, अगस्त 20 -- कांडा। तहसील की सबसे निकटवर्ती ग्राम पंचायत कांनेकन्याल के चनैत तोक में तीन आपदा पीड़ित परिवार तहसील प्रशासन ने रात्रि में अन्यत्र सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए। ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के सूचना पर देर रात तहसील प्रशासन गांव में पहुंचा। बीडीसी सदस्य निर्मल साह व ग्राम प्रधान गौरव पंत ने कहा कि ग्रामीणों ने रात में फोन कर खतरे की आशंका जताई थी। राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन मेहता पहुंचे। मौके पर तीन परिवार शिफ्ट किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...