काशीपुर, अप्रैल 24 -- काशीपुर। क्षेत्र में हुई तीन आग की घटनाओं पर फायर कर्मियों की तत्परता के चलते समय से काबू पा लिया। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। गुरुवार दोपहरग्राम बसई, हरियावाला में भूसे के ढेर में आग लग गई। सूचना पर फायर स्टेशन से फायर यूनिट मौके पर पहुंची। आग खेत में पड़े भूसे के ढेर में लगी थी। वहां समीपवर्ती एक फैक्ट्री की फायर यूनिट पहले से आग बुझाने का प्रयास कर रही थी। फायर यूनिट ने आग पर काबू पाया। दूसरी घटना अलीगंज रोड पर हुई। जहां क्लोरो हेंप एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड की छत पर आग लग गई। फायर यूनिट सूचना पाकर मौके पर पहुंची तो देखा की आग फैक्ट्री के छत पर रखे वेस्टेज में लगी है। यूनिट ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया। फायर यूनिट को बाजपुर के ग्राम भौना में गेहूं के खेत में आग लगने की सूचना मिली। गेहूं के कटे हुए खेत में खड़ी नाल...