अयोध्या, अगस्त 28 -- अयोध्या, संवाददाता। सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर निगम क्षेत्र में चल रहे तीन अस्पतालों की ओटी को सील कर दिया। विभागीय टीम ने तीनों अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें कई कमियां सामने आई थी। नाका क्षेत्र में स्थित दो अस्पताल व रानोपाली में मौजूद एक अस्पताल पर कार्रवाई की गई है। रानोपाली स्थित अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ एक शिकायत विभाग को मिली थी। शिकायत को लेकर विभागीय टीम ने इस अस्पताल का निरीक्षण किया था। इसके साथ में टीम ने नाका स्थित दो अस्पतालों का निरीक्षण किया। नाका स्थित दोनो अस्पतालों में निरीक्षण के दौरान कई कमियां मिली। यहां वायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की सही व्यवस्था नहीं थी। तीनो अस्पतालों में प्रसूताएं भी भर्ती मिली। जिसके बाद विभागीय टीम प्रसूताओं को महिला अथवा किसी सरकारी ...