सीवान, नवम्बर 21 -- हसनपुरा। सीवान - सिसवन मुख्य सड़क पर एमएच नगर थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग जगहों पर गुरुवार को सड़क एक्सीडेंट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जहां पहली घटना प्रखंड मुख्यालय के समीप की है, जहां तीन बाइक आपस में भीड़ गए। इस दौरान दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए। वही दूसरी घटना नगर पंचायत हसनपुरा कार्यालय के ठीक सामने घटी। जहां दो बाइकों की आपसी भिड़त में दो लोग घायल हो गए। वही तीसरी घटना टड़ीला मोड़ के समीप की है। जहां एक स्कार्पियो व बाइक की टक्कर हो गई। हालांकि कोई हताहत की सूचना नही है। वही सड़क दुर्घटना में सभी घायलों को निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...