बिहारशरीफ, जून 8 -- तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 7 घायल, 4 रेफर रामपुर के पास बारातियों से भरा टेम्पो और मैजिक में भिड़ंत मटोखर दह मोड़ के समीप स्कार्पियों व बाइक में टक्कर बाइपास में हुई सड़क दुर्घटना में मामा और भांजा घायल फोटो 08 शेखपुरा 01 - सदर अस्पताल में रविवार को इलाजरत घायल लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले 24 घंटों में तीन अलग- अलग सड़क हादसों में सात लोग घायल हो गये हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर रहने पर जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है। शेष घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। पहला सड़क हादसा शेखपुरा-आढ़ा रोड में रामपुर गांव के समीप हुआ है। बारातियों से भरा टेम्पो और मैजिक वाहन में भिड़़त हो गई। हादसे में टेम्पो पर सवार छह बाराती घायल हो गये। घायलों में दूल्हा के फुफा गोकुल मांझी और मोती मां...