हाथरस, अगस्त 14 -- हाथरस। तीन अलग अलग हुए सड़क हादसों में छह लोग घायल हो गए। आगरा-अलीगढ हाइवे पर नगला भूरा के निकट हुए हादसे में तीन युवक घायल हो गए। सिटी स्टेशन के सामने ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। मथुरा रोड पर ई-रिक्शा आपस में टकराए, जिसमें दो घायल हो गए। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला भूरा निवासी छोटू, गुलशन सहित तीन युवक कब्बड्डी देखकर बाइक पर सवार हो अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान लहरा चौराहा के निकट सड़क पर आवारा सांड से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा सिटी स्टेशन के सामने ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार तरून घायल हो गया। वहीं आकाश निवासी ओढपुरा ई-रिक्शा आपस में टकराने से घायल हो गया। जयपुर-बरेली हाइवे पर मुरसान के निकट बाइक...