बदायूं, मई 3 -- जिले के अलग थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की घटनाओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला कुंवरगांव थाना क्षेत्र कसेर गांव का का है। यहां के रहने वाले सुनील ने तहरीर में बताया कि वह रात अपने घर में मौजूद था, तभी गांव के ही चार लोग घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी गई। बीचबचाव में उसका बेटा पवन भी घायल हो गया। पवन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी घटना मूसाझाग क्षेत्र नगर पंचायत गुलड़िया की है। यहां की रहने वाली सुनीता देवी ने बताया कि वह और उनके पति घर पर बैठे थे, तभी छह लोग घर में घुस आए और पति रामकुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। रोकने पर सुनीता और उनकी पुत्रवधू के साथ भी हाथापाई की गई। आरोप है कि हमलावर रामकुमार को अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। वहीं तीसर...