देवघर, अप्रैल 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवघर में साइबर अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन छापेमारी में गिरफ्तारी के बावजूद साइबर ठग लगातार नए-नए तरीकों से आमलोगों को शिकार बना रहे हैं। गुरुवार को भी साइबर थाना में तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज करायी गई, जिसमें कुल 98 हजार रुपए की ठगी का जिक्र किया गया है। पहला मामला नगर के कल्याणपुर निवासी 30 वर्षीया रूबी देवी का है। बताया कि न किसी को ओटीपी दिया और ना ही एटीएम पिन साझा किया, फिर भी उनके खाते से 65 हजार 900 रुपए की अवैध निकासी कर ली गई। उन्हें ठगी की जानकारी तब हुई पता चला जब मंईयां सम्मान योजना की राशि निकालने बैंक पहुंचीं। बैंक खाते में पहले 66 हजार 32 रुपए थे, लेकिन जब उन्होंने बैलेंस चेक कराया तो केवल 52 रुपए शेष मिले। पासबुक प्रिंट कराने पर पता चला कि उनके खाते से यूपी...