हाजीपुर, फरवरी 13 -- हाजीपुर। निज संवाददाता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वादश ज्योति प्रकाश ने अलग-अलग तीन मामलों में दस लोगों को अलग-अलग सजा सुनाई। उक्त जानकारी अपर लोक अभियोजक शब्द कुमार ने देते हुए बताया कि सराय थाना क्षेत्र के सहोरी गांव निवासी आनन्द तिवारी को 19 नवम्बर 2012 को गांव के ही अजीत तिवारी उर्फ टिंकू अपने परिवार वालों के साथ मिलकर दरवाजे पर चढ़कर गाली -गलौज कर मारपीट कर जख्मी कर दिया और घर में घूसकर उसकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट किया था। इस घटना को लेकर आनन्द तिवारी ने सराय थाना में अजीत कुमार, दिलीप तिवारी तथा शिवेश तिवारी उर्फ पिंकू के विरुद्ध प्राथमिकी कराई।इस मामले में पुलिस ने न्यायालय में 30 जून 2013 को आरोप पत्र समर्पित किया। इस मामले में आरोप गठन के बाद अपर लोक अभियोजक द्वारा कराए गए 06 साक्षियों के परीक...