मधुबनी, नवम्बर 13 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। सलखनिया गांव के सुखराम राउत ने पूर्व विवाद को लेकर अपने गांव के शिवजी राउत सहित 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, उसी गांव के राम भरोस राउत ने मोहन राउत सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। तीसरा मामला बक्साही गांव का है। उस गांव की सविता कुमारी ने अपने पति मुकेश कुमार, भैसुर किशोर मंडल समेत अन्य पर पारिवारिक कलह और मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामलों की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...