बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता पैलानी में अलग-अलग मामले में थाने में तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने विवेचना प्रारंभ कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने तहरीर में कहा कि नौ नवंबर को अपने खेत में गेहूं की बोआई कर रहा था। तभी फोन से सूचना मिली नातिन 17 वर्षीय नातिन बांदा रेलवे स्टेशन पर अकेली बैठी है। बांदा रेलवे स्टेशन पहुंचा और काफी खोजबीन किया परंतु वह नहीं मिली। बताया कि मेरी नातिन को कोई अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है। एक गांव की महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि चार नवंबर को दिन में मेरी लड़की जो नाबालिग है उसे गांव का रवि सिंह ने अपने साथ शादी करने के इरादे से बहला फुसलाकर ले गया है। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है। एक ...