भागलपुर, जून 15 -- बाथ थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा ने बताया कि बड़हरा निवासी योगेंद्र कुमार ने मामला दर्ज कराते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया गया है कि ट्रैक्टर लेकर खेत से जा रहे थे, इस पर नामजद आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए तीन लोगों को जख्मी कर दिया। दूसरे मामले में धांधी बेलारी के दिलखुश कुमार ने मारपीट के आरोप में छह लोगों को नामजद किया है। तीसरे मामले में पसराहा निवासी विवेकानंद झा ने नामजद आरोपी पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया। बाथ थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...