मोतिहारी, दिसम्बर 26 -- मोतिहारी, निसं। जिले के तीन अलग-अलग जगहों पर हुई चाकूबाजी में तीन युवक जख्मी हो गए। घायलों का इलाज अलग-अलग जगहों पर चल रहा है। आपसी विवाद को लेकर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इसमें चिरैया थाना क्षेत्र, तुरकौलिया थाना क्षेत्र व शहर के छतौनी में चाकूबाजी हुई है। शहर के बरियारपुर के समीप हुई चाकूबाजी में एक युवक जख्मी हो गया। घायल युवक नगर थाना क्षेत्र के अगरवा मोहल्ला निवासी अभिषेक कुमार है। आनन-फानन में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इसके बाद उसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में हुआ। फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है। हालांकि परिजनों ने एफआईआर के लिए अबतक आवेदन नहीं दिया है। बताया जाता है कि युवक बरियारपुर स्थित चर्च के समीप लगे मेला को देखने गया था। इस दौरान बदमाशों न...