फरीदाबाद, अगस्त 2 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी में सक्रिय चोरों ने तीन अलग-अलग घरों का ताला तोड़कर जेवरात और नकदी चुरा लिए। पीड़ितों की शिकायत पर संबंधित थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पहला मामला ताजपुर गांव का है। पीड़ित सुभाष ने शिकायत में बताया कि 30 जुलाई को वह परिवार समेत कहीं बाहर गए थे। शुक्रवार रात लौटने पर देखा कि उनके घर का ताला टूटा था और अंदर सारे सामान बिखरे पड़े थे। आरोप है कि किसी ने उनके घर का ताला तोड़कर आठ हजार रुपये और जेवरात आदि चुरा लिए। भूपानी थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, दूसरे मामले में एसजीएम नगर निवासी शुंभ यादव नामक पीड़ित ने शिकायत में पुलिस को बताया कि 30 जुलाई को वह परिवार समेत कहीं गए थे। शुक्रवार को लौटने पर पाया कि किसी ने उनके घर का ताला तोड़कर जेवर...