शामली, मई 8 -- शहर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध देशी, कच्ची शराब बरामद की है। गुरूवार को एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस द्वारा चलाये गए चैकिंग अभियान में अलग अलग स्थानों से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। पकडे गए अभियुक्तों ने अपने नाम साहिल पुत्र रकमुद्दीन निवासी मौहल्ला कलन्दर उमर पुत्र असगर निवासी निकट चांद मस्जिद मौहल्ला पंसारियान व गफ्फार उर्फ काला पुत्र कय्यूम निवासी निकट राजोवाली मस्जिद मौहल्ला पंसारियान बताया है। जिनके पास से देशी शराब की 8 बोतलें हरियाणा मार्का, देशी शराब के 15 पव्वे, और अवैध 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...